Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी का चौंकाने वाला खुलासा | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Nov 2024 09:49 AM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी शूटर शिवकुमार को बहराइच से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शिवकुमार ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि गैंग के सदस्य अनमोल ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर बाबा सिद्दीकी को मारने की साजिश रची थी। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के साजिशकर्ताओं की पहचान करने में जुटी है। यह खुलासा मामले को और जटिल बना देता है और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती प्रस्तुत करता है।