Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी केस में बड़ा खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Dec 2024 10:14 AM (IST)
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए शूटर्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी उनकी हिट लिस्ट में थे। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शूटर्स ने बताया कि उनकी योजना सलमान खान की भी हत्या करने की थी, लेकिन समय पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बड़े हादसे को टाल दिया। शूटर्स ने यह भी बताया कि यह हत्या की साजिश एक बड़े अपराध नेटवर्क से जुड़ी थी, जिसमें कई और हाई-प्रोफाइल टार्गेट्स थे। पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है और इसके पीछे के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है। यह खुलासा बॉलीवुड में भी हलचल मचाने वाला है।