Baba Bageshwar Dham : जानिए Dhirendra Shastri का कैसा रहा सफर ? देखिए बाबा के कथालोक की रिपोर्ट
ABP News Bureau | 29 Jan 2023 09:24 PM (IST)
बाबा बागेश्वरधाम सरकार जो अपनी कथाओँ, दिव्य दरबार और सनातन पर प्रवचन की वजह से चर्चाओं में रहते हैं लेकिन बाबा बागेश्वर धाम सरकार बनने से पहले भी धीरेंद्र शास्त्री की एक यात्रा है जिसमें गरीबी और संघर्ष की कहानी है, साथ ही संसाधनों की कमी में शुरू हुई कथा भी, भक्तों की समस्याओँ का समाधन करने का दावा करने वाले धीरेंद्र की खुद की जिंदगी भी किसी चमत्कार से कम नहीं है, जो अब अपने देसी अंदाज में विदेशों तक डंका बजा रहे हैं, इसी पर देखिए हमारी खास रिपोर्ट बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कथालोक