Baba Bageshwar: बाबा का उपदेश...किसे सीधा संदेश? | ABP News
बिहार में इसी साल चुनाव है ऐसे में राजनीति लाजिमी है... लेकिन अपने दरबार में भक्तों की पर्ची निकालने वाले बाबा बिहार में किसकी पर्ची निकालेंगे... क्योंकि आरजेडी बाबा पर बयानों के बाउंसर फेंक रही है... बीजेपी बाबा के समर्थन में खड़ी है... और बाबा कह रहे हैं कि वो किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हिंदुत्व के विचारक हैं..बिहार में 6 मार्च से बाबा बागेश्वर का दरबार लगा है... और दो दिन की कथा अभी बाकी है... लेकिन सियासी पारा चढ़ाने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पहले 3 दिन के बयान की काफी है.....
एक तरफ बाबा बागेश्वर ये बात कहते हैं... और दूसरी तरफ उनके दरबार में बीजेपी नेता बड़ी संख्या में नजर आते हैं...यहां मनोज तिवारी... मिथिलेश तिवारी, राजभूषण चौधरी 11 मिनट के प्रेम में हैं सब )) तस्वीरों में देख सकते हैं कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी, बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी, बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी और मंत्री जीवेश मिश्रा नजर आ रहे हैं