गांधीनगर की 'गद्दी' का B प्लान । EXCLUSIVE
ABP News Bureau | 04 Nov 2022 10:42 PM (IST)
गुजरात में चुनावों का ऐलान हो चुका है...दो फेज़ में वोटिंग होनी है...चुनाव तारीख के ऐलान के बाद.. एबीपी न्यूज से होम मिनिस्टर अमित शाह ने एक्सक्लूसिव बातचीत की..बीजेपी की बंपर जीत का दम भरा..ये कहा कि बीेजेपी ..जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़नेवाली है...अमित शाह ने ये भी बता दिया कि भूपेंद्र पटेल एक बार फिर सीएम बनेंगे...वैसे जहां तक सीएम फेस की बात है...तो आज केजरीवाल ने भी गुजरात चुनाव के लिए ईशुदान गढ़वी के नाम को आगे कर दिया...