आझरी MLA Munna Yadav ने एक बार फिर दिया विवादित बयान
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के आझरी विधायक मुन्ना यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बिहार की राजनीति में अग्रिम भूमिका निभाने की बात को लेकर जातिगत टिप्पणी की है। विधायक ने कहा कि अब मिश्रा सिंह शर्मा का बिहार की राजनीति में कोई गुज़ारा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को औकात है तो इनको आगे करके राजनीति करके दिखाए। विधायक के अनुसार, लालू जी ने ऐसा कर दिया है कि बिहार की गद्दी पर जब भी कोई बैठेगा वो बहुजन समाज के लोग ही बैठेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब अगड़े फ्रंट फुट पर राजनीति नहीं करेंगे, केवल बैक फुट पर ही राजनीति कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि अब मिश्रा सिंह, झा शर्मा का कोई गुज़ारा नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब सब लोग जान गए हैं कि उनकी हैसियत बिहार में कितनी है। लालू जी ने यही तो कर दिया कि बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा तो बहुजन बैठेगा। यह बयान बिहार की राजनीति में जातिगत समीकरणों और सत्ता के दावे को लेकर नई बहस छेड़ सकता है।