Azamgarh Patient Video: आजमगढ़ में 'बदहाल' स्वास्थ्य व्यवस्था, Akhilesh Yadav ने साधा निशाना!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 08:02 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मरीज ऑक्सीजन पाइप पकड़े जमीन पर बैठा दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले इन्फेक्शन की दलील दी कि मरीज इन्फेक्शन के कारण लेट नहीं पा रहा था और बैठे-बैठे ही ऑक्सीजन ले रहा था. हालांकि, सीएमएस ने दावा किया कि मरीज ने बेड पर शौच कर दिया था, जिसके बाद तीमारदारों ने उसे जमीन पर बिठा दिया था और इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. एक और वीडियो में, एक अधिकारी मरीज से पूछताछ करते दिखाई दिए और कहा, "फोटो बनवाने का कहो कि फोटो खिचवा रहे थे बैठ के नीचे बैठ के फोटो खिचवा रहे थे, हस्सी हो गया था।" फिलहाल, इस मामले में नर्सिंग अधिकारी आशा यादव से जवाब मांगा गया है. यह घटना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े करती है.