Azam Khan Release: 23 महीने बाद Sitapur Jail से बाहर, Akhilesh Yadav का बड़ा ऐलान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 03:02 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद वह रामपुर के लिए रवाना हुए और मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. उनकी रिहाई पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने समाजवादियों के लिए खुशी का मौका बताया और कहा कि उनकी सरकार बनने पर आजम खान पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. आजम खान की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. उनकी पत्नी की बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की अटकलें सामने आई हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद जैसे नेताओं ने भी सहानुभूति जताई. भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि आजम खान का जेल जाना या बाहर आना कोर्ट का फैसला है, इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताया और कहा कि आजम खान किस पार्टी में शामिल होते हैं, यह उनका निजी निर्णय है. आजम खान कुल 50 महीने जेल में बिता चुके हैं.