Azam Khan Release: 23 महीने बाद जेल से बाहर Azam Khan, बोले- 'अकेले रहने की आदत'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 05:10 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए। वह सीतापुर से सीधे रामपुर के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनके दोनों बेटे अतीब आजम और अब्दुल्ला आजम मौजूद थे। रामपुर जाने के दौरान आजम खान ने एबीपी न्यूज़ संवाददाता विवेक राय से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि "अकेले रहने की आदत पड़ गई थी।" अखिलेश यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर सारे मुकदमे वापस लेने की बात कही थी, आजम खान ने सीधे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बसपा में जाने की अटकलों को उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि वह झूठे लोग नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी उन्हें अपना स्वास्थ्य ठीक करना है और इलाज कराना है, उसके बाद ही आगे की रणनीति पर सोचेंगे।