Azam Khan Release: आजम की रिहाई से पहले पुलिस का समर्थकों पर बड़ा एक्शन! | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 10:46 AM (IST)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान लगभग 23 महीने 4 दिन बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होने वाले हैं। जिला प्रशासन ने उनकी रिहाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जेल से निकलने के बाद आजम खान सीतापुर से सीधे रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। आजम खान की रिहाई के साथ ही उनके नए सियासी ठिकाने को लेकर भी कयास तेज हो गए हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर तजीम फातमा की बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की चर्चाओं ने इन अटकलों को और बल दिया है। हालांकि, समाजवादी पार्टी और बसपा के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जेल के बाहर जुटे आजम खान के समर्थकों को पुलिस ने हटा दिया और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान भी काटा। समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया, जिन्होंने कहा, 'खुशी का दिन है। झूठे मुकदमे लगाए गए हैं, सरकार ने बहुत सताया है।' सभी की निगाहें अब आजम खान के अगले सियासी कदम पर टिकी हैं। एबीपी न्यूज़ संवाददाता विवेक राय ने सीतापुर जेल के बाहर से रिपोर्ट दी है।