Azadpur Firing: Delhi के Azadpur में गोलीबारी से हड़कंप, नाबालिग घायल! | Delhi Crime News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 08:22 AM (IST)
दिल्ली के आजादपुर में बीती रात फायरिंग की घटना सामने आई है. आजादपुर टर्मिनल के पास कई राउंड फायरिंग की खबर है. इस घटना में एक नाबालिग को गोली लगी है. गोली लगने के बाद नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, नाबालिग अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, गोली किसने चलाई और किस वजह से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, इस विषय में कोई और जानकारी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फौरी तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बीती रात फायरिंग से हड़कंप मचा और आजादपुर टर्मिनल के पास कई राउंड फायरिंग हुई है.