Ayodhya Rape Case: अयोध्या दुष्कर्म केस में DNA टेस्ट वाली डिमांड पर अड़े Akhilesh Yadav | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Aug 2024 01:18 PM (IST)
त्तर प्रदेश के अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बीजेपी के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे. फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट लगभग 4 पन्नों की है और इसमें कुछ अहम बातें भी डेलिगेशन ने लिखी हैं. खास तौर पर समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला गया है. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर.