Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम के प्रति ऐसी आस्था आपने पहले नहीं देखी होगी | Breaking | Ram Ayenge
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Jan 2024 09:09 PM (IST)
प्रभु श्री राम से जुड़ी बहुत ही प्रसंग आपने सुनी होंगी लेकिन आज हम वर्णन करेंगे प्रभु श्री राम और केवट के संवाद का जो उनके बीच वनवास के दौरान हुआ. वनवास पर जाने के बाद प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी को गंगा नदी पार करनी थी. उस समय उनकी मुलाकात केवट से हुई. नदी को पार करने के लिए उन्हें केवल की शर्त माननी पड़ी, शर्त के पूरा होने पर केवट प्रभु श्री राम को नदी पार करवाई.