Ayodhya Ram Mandir: Pran Pratishtha समरोह के लिए राम भक्ति में Modi की कठोर तपस्या !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jan 2024 11:31 PM (IST)
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अब 100 घंटे से भी कम का समय बचा है... इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बतौर यजमान मौजूद रहेंगे... मतलब...गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े जितने भी अहम काम होंगे...वहां प्रधानमंत्री खुद मौजूद रहेंगे... यही वजह है कि पीएम मोदी इन दिनों यजमान के सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहे हैं... पीएम मोदी किस यम-नियम का पालन कर रहे हैं...उसके बारे में आपको बताता हूं...