Ayodhya Deepotsav: 'अपने मन-मंदिर मैं बसालुं, ऐसी छवि प्रभु राम की मांगू': कवयित्री
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Nov 2023 07:28 PM (IST)
राम की नगरी अयोध्या में आज यानी 11 नवंबर को दीपोत्सव पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. पूरी अयोध्या में लगभग 25 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड बनेगा. इस दौरान सिर्फ राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलेंगे. दीपोत्सव पर आज एक बार फिर राम नगरी अयोध्या नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.