Ayodhya Blast: अयोध्या में धमाका, 5 की मौत, CM Yogi की बैठक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 07:02 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। पूरा कलंदर इलाके में हुए धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह से ढह गया। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी और मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। इस घटना में मकान के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करवाया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की। पुलिस ने मलबे से शवों को बाहर निकाला है और कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। पुलिस के मुताबिक, जिस घर में धमाका हुआ है। वहाँ फटा कुकर और सिलिंडर मिला हुआ है। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच जारी है। मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए।