Ayodhya Blast: सीएम योगी ने अयोध्या धमाके पर पैनी नजर रखने के दिए निर्देश | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 08:18 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह से ढह गया। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी और मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। इस हादसे में मकान के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की। पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाला है। कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। जेसीबी से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। पुलिस के अनुसार, जिस घर में धमाका हुआ, वहां कुकर और सिलिंडर फटा हुआ मिला है। एक अधिकारी ने बताया, "किचन में ये कुकर का गैस का ब्लास्ट हुआ है जो की अधिकांश जो किचन के यूटेंसिल है, जो बर्तन हैं वो डैमेज अवस्था में पाए गए टूटी अवस्था में पाए गए।" डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। प्रशासन के अनुसार, पहली नजर में यह हादसा सिलेंडर में धमाके की वजह से हुआ, लेकिन पटाखा विस्फोट के पहलू से भी जांच हो रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धमाके पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।