Alankar Agnihotri को संस्पेड़ करने पर CM Yogi पर भड़के Avimukteshwaranand! | Bareilly | UP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jan 2026 12:27 PM (IST)
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफे के बाद सरकारी आवास किया खाली, अफसरों पर बंधक बनाने का लगाया आरोप, abp न्यूज से बोले- यूपी में चल रहा ब्राह्मण विरोधी अभियान, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भी की बात...यूपी सरकार ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अंलकार अग्निहोत्री को सस्पेंड कर दिया है....और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं...ये जांच मंडलायुक्त को सौंपी गई है....अनुशासनहीनता को लेकर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है...जांच होने तक उन्हें शामली के डीएम दफ्तर से अटैच किया गया है......