Aurangzeb Row: औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज, टी राजा सिंह ने सरकार को दिया साफ संदेश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Mar 2025 09:49 AM (IST)
महाराष्ट्र में आज वीएचपी और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन सभी जिला कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे...ज्ञापन सौंपेंगे...प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को संभाजी नगर से हटाया जाए वरना वो खुद ही कब्र को उखाड़ फेंकेगे...हिंदू संगठनों की धमकी के बाद संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने भी औरंगजेब विवाद में एंट्री ले ली है...वो पुणे में एक कार्यक्रम में पहुंचे...और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील की और कहा कि औरंगजेब की कब्र उखाड़ने के लिए एक दिन और तारीख तय करके बता दिया जाए...लोग वहां पहुंच जाएंगे