Aurangzeb Glorification: Akola में Aurangzeb के पोस्टर पर दूध अभिषेक, भड़के लोग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Sep 2025 08:10 PM (IST)
महाराष्ट्र के अकोला में ईद के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने औरंगजेब के पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया. इस जुलूस में फिलिस्तीनी झंडे भी लहराए गए. पोस्टर पर हिंदी फिल्म 'ताना जी' में औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान की फिल्मी फोटो भी चस्पा थी. जुलूस में औरंगजेब के साथ कई अन्य अत्याचारी मुगल शासकों के पोस्टर भी युवक साथ लेकर आए थे. यह वीडियो नौ सितंबर का है, जिसके वायरल होने के बाद अकोला में लोगों में गुस्सा है. हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि "औरंगजेब का महिमा मंडन करने वालों के खिलाफ़ कड़े अक्शॅन की मांग की है." इस घटना ने स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा दिया है.