Attari Wagah Border: 12 दिनों बाद फिर शुरू हुई 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी', क्या बोले BSF कमांडेंट?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 May 2025 03:05 PM (IST)
hindi news - अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिनों के बाद 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' फिर से शुरू हो गई है , जिसको लेकर यह समारोह 20 मई 2025 से पुनः आरंभ हुआ है , जो पहले 9 मई को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया था.... बीएसएफ के अतुल फुलझेले (महानिरीक्षक ) ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा चिंताओं और हालिया घटनाओं को देखते हुए लिया गया है और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कदम भारत की गंभीर चिंता और सीमा पार की शत्रुता के प्रति कड़ा संदेश देने के लिए उठाया गया है ।