ATS Remand: Changur Baba से खुलेंगे राज़, Lucknow Jail पहुंची ATS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 02:22 PM (IST)
लखनऊ जेल में बंद चांगुर बाबा से पूछताछ के लिए एटीएस की टीम जेल पहुंच गई है. एटीएस की टीम कुछ ही देर में चांगुर बाबा को अपनी हिरासत में लेगी. चांगुर बाबा को 16 जुलाई तक के लिए एटीएस की रिमांड मिली हुई है. यह एक हफ्ते की रिमांड है. इस एक हफ्ते की रिमांड के दौरान एटीएस चांगुर बाबा से गहन सवाल-जवाब करेगी. एटीएस का लक्ष्य है कि चांगुर बाबा से "सारे राज़ उगलवाएगी". लखनऊ जेल से चांगुर बाबा को रिमांड पर लेने के बाद सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू होगा.