Atique Ahamed Update News: आज होगा अतीक और अशरफ की सजा का एलान | Umesh Pal Case
ABP News Bureau | 28 Mar 2023 11:33 AM (IST)
Atique Ahamed Update News: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahamed) साबरमती जेल से प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी जेल में पहुंच चुका है. अतीक को स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. आज (28 मार्च) उसकी कोर्ट में पेशी होनी है. इससे पहले उसने सुबह जेल प्रशासन से अपनी दाढ़ी बनवाने की गुजारिश की. इसके बाद उसकी दाढ़ी बनवा दी गई है.