Atiq Ashraf Murder : वो कौन है जो अतीक और अशरफ की मौत के पीछे था ? | Prayagraj
ABP News Bureau | 17 Apr 2023 07:35 AM (IST)
वैसे चेहरे और मोहरे के इस खूनी खेल में कई पेंच हैं...ऐसा इसलिए क्योंकि तीनों शूटर्स बार-बार बयान बदल रहे हैं...शुरुआती investigation में अतीक ब्रदर्स के तीनों कातिलों ने कबूला कि वो एक दूसरे को नहीं जानते थे..ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि मर्डर का मास्टरमाइंड है कौन? किसने इस मर्डर की साजिश रची....तीनों किलर्स को किसने हथियार दिए...और वो कौन है जो अतीक और अशरफ की मौत के पीछे है..ये भी आपको जरुर जानना चाहिए