जानिए अतीक-अशरफ मर्डर के रिक्रिएशन का क्या नतीजा रहा | Special Report | Atiq Ashraf Murder Case
ABP News Bureau | 21 Apr 2023 07:48 AM (IST)
पुलिस एक तरफ अगर उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीक के गुर्गों की तलाश कर रही है... तो दूसरी तरफ अतीक और अशरफ मर्डर केस की कड़ियां भी जोड़ रही है... इसी सिलसिले में FSL की टीम ने प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के बाहर अहमद ब्रदर्स का मर्डर सीन रीक्रिएट किया... क्या नतीजा रहा.