Delhi Pollution: जहरीली धुंध में बिना मास्क के झाड़ू लगाते मिले सफाई कर्मचारी
ABP News Bureau | 14 Nov 2019 10:37 AM (IST)
कल दिनभर पूरे दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर छायी रही और ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया. हालात ऐसे हैं कि स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.कल एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 469 और 459 था. वहीं फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में एक्यूआई 436 , 450 और 468 रहा.
दिल्ली की हालत क्या है ये आपको इला काजमी दिखा रही हैं. सफाई कर्मचारी बिना मास्क के रूमाल से मुंह ढक कर झाड़ू लगा रहे हैं. सुरेश रोज़ सुबह हमारी सड़कों को साफ करते हैं. उनका कहना है कुछ लोगों को मास्क मिला और कुछ को नहीं.
दिल्ली की हालत क्या है ये आपको इला काजमी दिखा रही हैं. सफाई कर्मचारी बिना मास्क के रूमाल से मुंह ढक कर झाड़ू लगा रहे हैं. सुरेश रोज़ सुबह हमारी सड़कों को साफ करते हैं. उनका कहना है कुछ लोगों को मास्क मिला और कुछ को नहीं.