Assembly Election Results : Priyanka Gandhi की जीत के बाद संसद में पहुंचे गांधी परिवार के 3 सदस्य
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Nov 2024 10:13 AM (IST)
वायनाड लोकसभा उपचुनाव हॉट सीट बनी हुई है. इस पर सभी की निगाहें हैं. यह सीट राहुल गांधी के खाली किए जाने के बाद कांग्रेस ने इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मी दवार बनाया है. दोपहर शाम 4 बजे तक इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका 4 लाख 10 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. उनके पक्ष में 6 लाख से अधिक वोट पड़े हैं, जबकि सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैंं. वहीं, भाजपा की नव्या हरिदास तीसरे स्थान पर चल रही हैं, उन्हें 1 लाख से कम वोट मिले हैं. मतगणना अभी जारी है.