Assembly Election 2024 : CM योगी को लेकर खरगे के बयान पर कांग्रेस पर आगबबूला हुई बीजेपी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2024 01:26 PM (IST)
ABP News TV: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। खरगे ने पीएम मोदी के "एक हैं तो सेफ हैं" और सीएम योगी के "बंटेंगे तो कटेंगे" जैसे नारे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को पहले यह तय करना चाहिए कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति न पैदा हो। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी और योगी के ऐसे बयानों से देश में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहा है और सरकार को इसे रोकने के लिए एक ठोस नीति अपनानी चाहिए। उनका यह बयान आगामी चुनावी माहौल में और तूल पकड़ सकता है।