Death Threat: Rahul Gandhi को 'गोली मारने' की धमकी पर Congress का Amit Shah को पत्र
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 02:50 PM (IST)
गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके में पुलिस और छेड़खानी के आरोपी के बीच झड़प हुई. पुलिस सरैया ब्लॉक रोड पर एक आरोपी को पकड़ने गई थी, जो दरोगा का हाथ छुड़ाकर भाग गया और पुलिस टीम पर ईंटें फेंकी गईं. यह कार्रवाई सरैया ब्लॉक की एक युवती की शिकायत पर हुई, जिसने दबंगों द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया था. पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है. दूसरी ओर, एक टीवी बहस में भाजपा नेता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे राहुल गांधी को चुप कराने की साजिश बताया और गृहमंत्री अमित शाह से कड़ी कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि वैचारिक लड़ाई में हारने वाले लोग ऐसे षड्यंत्र रच रहे हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है.