Assam Floods: Silchar, Guwahati में जलप्रलय, 3.64 लाख प्रभावित, रिकॉर्ड बारिश
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 02:51 PM (IST)
Assam Floods: Silchar, Guwahati में जलप्रलय, 3.64 लाख प्रभावित, रिकॉर्ड बारिशअसम में मॉनसूनी बारिश के बाद बाढ़ से विभिन्न जिलों में कुल 3,64,000 लोग प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी में एक दिन में 111 मिलीमीटर बारिश ने 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक प्रभावित व्यक्ति के अनुसार, "हम लोग अभी तो घर पे कुछ भी खाने का नहीं है दाल रेशन खाने का नहीं है," और ब्रह्मपुत्र नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।