Asia Cup finals: Team India ने Mohsin Naqvi से Trophy लेने से किया इनकार | Ind-Pak match
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 07:02 AM (IST)
भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत में Tilak Varma ने नाबाद उनहतर रनों की पारी खेली। उन्होंने एक छोर संभाले रखा। Rinku Singh के बल्ले से भी रन आए। Pakistan से मिले 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Team India की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम ने 20 के स्कोर पर ही Abhishek Sharma, Shubman Gill और Suryakumar Yadav के विकेट गंवाए। Sanju Samson और Tilak Varma ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। Sanju 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद Shivam Dube और Tilak के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। Tilak Varma को Player of the Match का अवार्ड मिला। Abhishek Sharma को Player of the Series से नवाजा गया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने Mohsin Naqvi से Trophy लेने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कहा कि वे Mohsin Naqvi से Trophy नहीं लेंगे। मैच के बाद करीब 2 घंटे तक Naqvi Trophy लेकर स्टेज पर ही खड़े रहे, लेकिन भारतीय प्लेयर्स अड़े रहे कि वे Mohsin Naqvi के हाथों से Trophy नहीं लेंगे। जिसके बाद Team India बिना Trophy लिए ही वहां से चली गई।