Asia Cup Final: हाईवे पर 'कुकर-फ्राई पैन' जंग, Navneet Tiwari पर हमला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 09:46 AM (IST)
उत्तराखंड के एक हाईवे पर स्थित Mohmaya Restaurant में नाश्ता करने आए Navneet Tiwari नाम के एक शख्स और कुछ दबंगों के बीच विवाद हो गया. बहस इतनी बढ़ गई कि कार सवार दबंगों ने रेस्टोरेंट में रखे कुकर को हथियार बनाकर हमला कर दिया. Navneet Tiwari और उनके साथी ने खुद को बचाने के लिए कुकर छीन लिया और फ्राई पैन उठा लिया. इसके बाद दबंग अपनी कार लेकर भागने लगे, जिस पर Navneet Tiwari ने फ्राई पैन फेंका, जिससे वे बाल-बाल बच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Navneet Tiwari की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी दबंगों की पहचान कर ली है. यह घटना हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर गई.