Rajasthan : रविंद्र भाटी से नाराजगी को लेकर अशोक गोदारा ने कह दी बड़ी बात ! | Ravindra Singh Bhati
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Apr 2024 05:23 PM (IST)
राजस्थान बाड़मेर से बीजेपी के युवा नेता अशोक गोदारा एबीपी न्यूज ने बातचीत की है... कुछ दिनों पहले तक अशोक गोदारा और रविंद्र सिंह भाटी की दोस्ती की बातें और चर्चे थे लेकिन अब राहे अलग है... उन्होंने कहा भाजपा अच्छा काम कर रही है और बीजेपी ही जीतेगी कैलाश चौधरी का हम प्रचार कर रहे हैं।