जब Gehlot ने उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar से पूछा Mamata से जुड़ा राज, तो देखिए क्या मिला जवाब
ABP News Bureau | 21 Sep 2022 09:12 AM (IST)
जगदीप धनखड़ अब उपराष्ट्रपति बन गए हैं लेकिन ममता के साथ उनके तल्ख रिश्ते से जुड़े सवाल उनका उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं. कल राजस्थान विधानसभा में सीएम गहलोत और उपराष्ट्रपति धनखड़ एक मंच पर थे...तो गहलोत ने हल्के फुल्के अंदाज में ममता बनर्जी का जिक्र कर दिया...और पूछा की जादूगर तो मैं हू लेकिन आपने ममता पर क्या जादू किया था कि हमेशा चर्चा में रहते थे...तो वहीं उपराष्ट्रपति ने पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए मर्दाया के साथ उसका जवाब भी दिया.