Arvind Kejriwal ने इस बात को लेकर PM Modi को लिखी चिट्ठी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jan 2025 12:54 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में रहने या निवास स्थान की बड़ी दिक्कत है. मैं अपने क्षेत्र में घूम रहा हूं तो पता चल रहा है कि सरकारी कर्मचारी जब रिटायर्ड होता है तो वो सड़क पर आ जाते हैं और झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं. आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उनसे मांग की है कि अगर केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिएजमीन दे तो दिल्ली सरकार उस पर घर बनवा दे. ताकि सरकारी नौकरी से अवकाश प्राप्त करने के बाद वो स्थायी और बेहतर आवास का लाभ उठा सकें.