Satyendra Jain से मिले Arvind Kejriwal, जेल से बाहर आने के बाद दोनों की पहली मुलाकात |Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Oct 2024 10:51 AM (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद अपने साथी मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। केजरीवाल ने इस मौके पर एक संदेश लिखा, "वेलकम बैक सत्येंद्र।" गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन कल ही जमानत पर रिहा हुए हैं। उनकी रिहाई के बाद यह पहली मुलाकात थी, जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। केजरीवाल ने इस मुलाकात के जरिए जैन के समर्थन में एकजुटता का संदेश भी दिया है। सत्येंद्र जैन की वापसी से आम आदमी पार्टी में नई ऊर्जा भरने की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए।