दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। 2 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दी थी और गिरफ्तारी की आवश्यकता पर तीन सवालों पर विचार के लिए एक बड़ी पीठ को भेजा था। हालांकि, सीबीआई के आरोपों के चलते वह अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को इस घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था।
Arvind Kejriwal Arrest: CBI केस में Arvind Kejriwal की याचिका पर आज होगी सुनवाई | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Sep 2024 10:05 AM (IST)