Arun Govil EXCLUSIVE: टीवी वाले राम जी को किस बात पर गुस्सा आता है? | Nashtey Par Netaji
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Apr 2024 12:38 PM (IST)
एबीपी के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में आज बातचीत के लिए मौजूद हैं टीवी के राम अरुण गोविल..जो की इस लोकसभा चुनाव में यूपी के मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार भी है..जानिए उनसे राम का किरदार निभाने का अनुभव और राजनीति में आने के बाद अब मेरठ की जनता के लिए वो क्या क्या बदलाव लाएंगे...