अब किडनी डोनर के इंतजार में नहीं जाएगी जान, कैंसर मरीजों के लिए भी आई गुड न्यूज
ABP News Bureau | 31 Aug 2023 07:57 AM (IST)
मेडिकल साइंस की दुनिया से दो खबरें आई हैं. एक तो वैज्ञानिकों ने आर्टीफिशियल किडनी बनाकर जानवरों पर सफल प्रयोग करने की घोषणा की....इससे उन मरीजों की मदद हो सकेगी, जो किडनी डोनर के इंतजार में जान से चले जाते हैं....दूसरा इनोवेशन...कैंसर की एक दवा का है..जिसे अभी तक ड्रिप से देने में घंटा भर लगता था...अब वह दवाई..इंजेक्शन की शक्ल में सिर्फ सात मिनट में दी जा सकेगी.