Gorakhpur: गोरखपुर में अर्थी बाबा ने शमशान घाट को बनाया चुनावी कार्यालय | Uttar Pradesh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 May 2024 06:12 PM (IST)
ABP News: राजनीति में सत्ता की चाह नेताओं को क्या-क्या नहीं करा देती. ऐसे ही एक नेता हैं एमबीए पास राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा. बाबा सत्ता की चाह में कई साल से श्मशान घाट पर हर चुनाव में अपना कार्यालय खोलते हैं और हर चुनाव में भाग्य भी आजमाते हैं. अर्थी पर बैठकर नामांकन भी करने जाते हैं.