'..हिंदू धार्मिक शब्द नहीं लगता'- Arif Mohammad Khan का बड़ा बयान
ABP News Bureau | 29 Jan 2023 07:52 AM (IST)
धर्म पर जारी सियासत के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने एक बार कहा था कि मुझे हिंदू धार्मिक शब्द नहीं लगता...ये एक भौगोलिक शब्द है...कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है...जो भारत में उपजाया अन्न खाता है...जो भारत की नदियों से पानी पीता है...वो हिंदू कहलाने का हकदार है.