Protein Supplements के नाम पर हो रहा ग्राहकों से धोखा? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Apr 2024 11:00 PM (IST)
देश में बिकने वाले 36 प्रोटीन सप्लीमेंट का परीक्षण हुआ... 70 प्रतिशत प्रोटीन उत्पाद में उपभोक्ताओं को दी गई जानकारी सही नहीं पाई गई... जांच से जो पता चला उसके मुताबिक 8 प्रतिशत सैंपल में 14 प्रतिशत तक कीटनाशक पाए गए... प्रोटीन पाउडर, प्रोटीन बार, हर्बल सप्लीमेंट्स में भी कमियां पाई गईं... इसके अलावा इसमें भारी मात्रा में शुगर भी मिला है जो डायबिटीज के लिए भी बहुत जोखिम भरा है.