Jammu-Kashmir के अलावा इस बड़े राज्य में भी आज चुनाव का एलान संभव | Breaking News | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Aug 2024 02:04 PM (IST)
ABP News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का एलान आज..आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस..370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव का भी एलान संभव.केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव का दोपहर तीन बजे बाद ऐलान हो सकता है. इस बात की भी संभावना है कि चुनाव आयोग आज ही हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दे.केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विधानसभा का चुनाव पांच से सात चरणों होने की संभावना है. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इससे पहले जम्मू और कश्मीर में विधानसभा का चुनाव 2014 में हुआ था.