Hanuman First Astronaut: BJP MP Anurag Thakur के बयान पर सियासी बवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Aug 2025 11:06 PM (IST)
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के ऊना में स्कूली बच्चों के बीच एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बच्चों से पहले अंतरिक्ष यात्री का नाम पूछा, जिस पर बच्चों ने नील आर्मस्ट्रांग का नाम लिया। हालांकि, अनुराग ठाकुर ने इसे ठीक करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी थे। उन्होंने कहा, "मुझे तो लगता है हनुमान जी ने।" अनुराग ठाकुर ने यह बात भारतीय संस्कृति और परंपरा के ज्ञान को बढ़ावा देने के संदर्भ में कही थी। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी और माफी मांगनी चाहिए। वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हनुमान जी के अपमान के खिलाफ चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर भी अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जहां लोग उन्हें तथ्यों पर आधारित शिक्षा देने की सलाह दे रहे हैं।