Toshu Gambling Debt: अनुपमा का 'थप्पड़' और Toshu का जुआ, घर में हंगामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 05:34 PM (IST)
टीवी सीरियल अनुपमा में तोशु ने जुए में पैसे गंवा दिए हैं, जिसके बाद लेनदार उसके पीछे पड़ गए हैं. अनुपमा को जब इस बात का पता चलता है, तो वह तोशु को थप्पड़ मारती है और स्थिति को संभालती है. तोशु ने घर छोड़ने की बात कही है और डांस कॉम्पिटिशन में जीती गई इनाम की रकम से अपना कर्जा चुकाने की मांग की है. जुए की लत के कारण अनुपमा के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, टीवी सीरियल की दुनिया में मन्नत के किडनैप और ऐश्वर्या राय सिंह के नाम का खुलासा हुआ है, जिन्होंने यह सब करवाया था. मन्नत को बचा लिया गया है और इस घटनाक्रम के बाद मनीत को कुंडली भाग्य के सेट की याद आ गई. यह रिपोर्ट एबीपी न्यूज़ के लिए निहिल यादव ने दी है. अनुपमा, तोशु, मन्नत, ऐश्वर्या राय सिंह, कुंडली भाग्य, डांस कॉम्पिटिशन, जुए की लत, किडनैप, एबीपी न्यूज़ जैसे कीवर्ड इस घटनाक्रम में शामिल हैं.