Anti-terror Mock Drill: Delhi में 15 अगस्त से पहले NSG कमांडो का 'ऑपरेशन'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 01:46 PM (IST)
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले एक एंटी-टेरर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों का आकलन करना था. मॉक ड्रिल के दौरान, NSG कमांडो ने हेलिकॉप्टर से नगरपालिका बाजार में प्रवेश किया. वे तेजी से अपनी पोज़ीशन लेते हुए और छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश करते हुए दिखाई दिए. कमांडो और सुरक्षा बलों की टीम ने बेहतर तालमेल के साथ टारगेट की ओर बढ़ते हुए हर खतरे को न्यूट्रलाइज़ किया. सुरक्षा बलों की इस मॉक ड्रिल को देखकर शुरुआत में लोग चिंतित हो गए थे. हालांकि, जब उन्हें इस ड्रिल की सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने राहत की सांस ली. यह मॉक ड्रिल 15 अगस्त से पहले की गई थी ताकि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके.