Ankita Bhandari Case: अंकिता को इंसाफ, 3 दोषियों को आजीवन कारावास!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 May 2025 07:04 PM (IST)
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोर्टद्वार सेशन्स कोर्ट ने तीन दोषियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई. कोर्ट ने दोषियों को ₹4,00,000 मृतका के परिजनों को देने को कहा; कहा गया कि "अंकिता के माँ बाप को इसमें न्याय मिला है और एक संदेश भी जनमानस के लिए गया है". दूसरी घटनाओं में, केरल के पलक्कड़ में नदी में फंसी सैलानियों की Toyota Fortuner कार को गजराज ने बाहर निकाला, और लखनऊ KGMU के डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे की गर्दन में घुसी कील निकालकर जटिल ऑपरेशन से जान बचाई