Aniruddhacharya ने महिलाओं पर की गलत टिप्पणी, फिर मांगी माफी, क्या बोलीं महिलाएं? | Bharat ki Baat
एबीपी न्यूज़ | 26 Jul 2025 10:47 PM (IST)
बिहार के आरा जिले के जमनिया गांव में गंगा नदी के कटाव से 150 से अधिक घर बह गए हैं, जिससे लगभग 500 परिवार बेघर हो गए हैं. प्रशासन ने अस्थाई शिविरों की व्यवस्था की है, लेकिन हालात खराब हैं. विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं का ध्यान इन समस्याओं पर नहीं है. वहीं, अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की, जिससे उनके खिलाफ प्रदर्शन और मुकदमे दर्ज हुए. राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की शिकायतों को नजरअंदाज किया गया और हादसे के बाद नेताओं ने दौरा किया. उत्तर प्रदेश में बिजली संकट के चलते लोग 12-15 घंटे की कटौती झेल रहे हैं. ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं और तार-खंभे पुराने हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन जमीनी हालात में बदलाव नहीं दिख रहा.