Aniruddhacharya Controversy: Baba Ramdev बोले- ऐसे लोगों को Guru कहना बंद करो!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Aug 2025 04:26 PM (IST)
योग गुरु बाबा रामदेव ने अनिरुद्ध आचार्य के विवादित बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को गुरु कहना बंद कर देना चाहिए। बाबा रामदेव के अनुसार, सनातन का सच्चा गुरु वही है जिसने राष्ट्र विकास में योगदान दिया हो, चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान, कृषि या उद्योग के क्षेत्र में हो। उन्होंने कहा कि जिनका भारत को भारत बनाने में कोई योगदान नहीं है, वे कुछ भी बकवास करें, कुछ भी बोलें, इससे सनातन धर्म पर कोई फर्क नहीं पड़ता। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि ये लोग प्रवचन के नाम पर प्रवंचना करते हैं और चरित्र का पतन बढ़ गया है। उन्होंने किसी वर्ग को निशाना बनाना गलत बताया। अनिरुद्ध आचार्य के जिन बयानों का जिक्र किया गया, उनमें 15 अगस्त को लेकर अगस्त ऋषि द्वारा समुद्र पीने की बात, लिव-इन में रहने वालों की तुलना कुत्ते-बिल्लियों से करना, लड़कियों के लिए 'वैश्य' जैसे शब्द का इस्तेमाल और 14 साल की उम्र में शादी की वकालत शामिल हैं।