Pahalgam Terror Attack पर भारतीय प्रवासी में नाराजगी, 'अगर वहां Sikh होते, तो उन्हें भी मार देते..'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 04:11 PM (IST)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ग्रीस की राजधानी एथेंस में रह रहे प्रवासी भारतीयों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रवासियों ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को समर्थन देता आ रहा है, जिससे ऐसे हमलों को बढ़ावा मिलता है। भारतीय समुदाय ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की अपील की। उनका कहना था कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाना अमानवीय है और ऐसे कृत्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।